कोण्डागांव

जवानों ने ग्रामीणों को बांटे कपड़े
25-May-2024 11:07 PM
जवानों ने ग्रामीणों को बांटे कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 मई। शुक्रवार को कैंप हड़ेली, 41वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा पर्यावरण के लिए मिशन लाइफस्टाइल(जीवन ) के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों को वस्त्र वितरित किये गये ।

सेनानी 41वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में कैंप हड़ेली के जवानों द्वारा स्थानीय गांव हड़ेली की महिलाओं तथा बच्चों को वस्त्र वितरित किये।

 कार्यक्रम में लगभग स्थानीय गांव हडेली  के 15  पुरुष, 12  महिलाएं तथा  65 बच्चे शामिल हुए। इस दौरान हड़ेली कैंप कमाण्डर के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग तथा बेहतर जीवन जीने के लिये नशा मुक्त रहने  और  बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व की सलाह दी गई।


अन्य पोस्ट