कोण्डागांव

मनरेगा कार्यों का राज्य स्तरीय दल ने किया निरीक्षण
20-May-2024 9:54 PM
मनरेगा कार्यों का राज्य स्तरीय दल ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 मई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत चल रहे प्रगतिरत् कार्यों एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का राज्य स्तर के अधीक्षण अभियंता विनय गुप्ता,  एमआईएस नोडल मनरेगा मजहर खान एवं तकनीकी अधिकारी विभाष तिवारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत वनउसरी में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत अमृत सरोवर निर्माण कार्य को भारत सरकार द्वारा जारी मापदण्ड के अनुरूप होने के कारण सराहना की।

 अमृत सरोवर में आजीविका संवर्धन हेतु चल रही गतिविधि के बारे में पूछा गया, जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा त्रिलोकी अवस्थी के द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु की जा रही मत्स्यपालन एवं अन्य गतिविधि हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया।

राज्य स्तरीय दल के द्वारा ग्राम पंचायत जोबा में मनरेगा योजनांतर्गत बन रहे सामुदायिक तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य में उपस्थित श्रमिकों से मजदूरी भुगतान एवं योजना अंतर्गत मिलने वाली मूलभुत सुविधा के संबंध में पूछताछ एवं चर्चा की गई साथ ही पूर्ण हो चूके कुएं निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत जोबा में जलस्तर को बढ़ाने के लिये तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया।

 निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा त्रिलोकी अवस्थी, समन्वयक शिकायत निवारण, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक एवं सरपंच उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट