कोण्डागांव

कराटे का दिया जा रहा प्रशिक्षण, अभ्यर्थी करा सकते हैं पंजीयन
20-May-2024 9:54 PM
कराटे का दिया जा रहा प्रशिक्षण, अभ्यर्थी करा सकते हैं पंजीयन

कोण्डागांव, 20 मई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 21 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत कराटे खेल का प्रशिक्षण टाउन हॉल में कराटे संघ के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रात: 6 से 8 बजे व शाम 3 से 5 बजे दिया जाता है।

प्रशिक्षण राकेश कुमार मरकाम एवं धनेश्वर सोरी जो कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीयन विकासनगर स्थित इंडोर स्टेडियम कार्यालय, वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव में कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणर्थियों को समापन पर प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट