कोण्डागांव

घोड़सोड़ा में चलित थाना
19-May-2024 9:44 PM
घोड़सोड़ा में चलित थाना

कोण्डागांव, 19 मई। रविवार को थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम घोड़सोड़ा में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के ग्रामीण उपस्थित हुए, जिन्हें साइबर क्राइम, महिला संबंधित अपराध, सडक़ सुरक्षा, एवं अन्य जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान सहायक उप निरीक्षक डोमन लाल दीवान, प्रधान आरक्षक रघुनाथ कश्यप, प्रधान आरक्षक भंडारी, आरक्षक लक्ष्मी बघेल और सालिक कश्यप और ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट