कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मई। कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के 7 प्रकरणों में वारिसों को 28 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
जिसके अनुसार माकड़ी तहसील के छिनारी निवासी मांगेश्वर बघेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर बहन प्रतिभा बघेल, पुत्र विजय कुमार बघेल, माकड़ी तहसील के ग्राम हाड़ीगांव निवासी अंधारू मरकाम की नाला के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर पत्नी पार्वती मरकाम, पुत्र रामसिंह मरकाम, पुत्र बुधसन मरकाम पुत्र हेमलाल मरकाम, पुत्री करीना, माकड़ी तहसील के ग्राम जरण्डी निवासी सुकड़ीबाई की कुंआ के पानी में डूबने से मृत्यु पर पुत्र पनकूराम, पुत्री सनमती, पुत्री मनकी, पोता ज्ञानेश्वर, माकड़ी तहसील के ग्राम काटागांव निवासी सुभाष मरकाम की गाज गिरने के कारण उसके चपेट में आने से मृत्यु पर माता मनबती मरकाम, पिता शिवलाल मरकाम, तहसील मर्दापाल के ग्राम मड़ानार निवासी संतुराम शोरी की पानी में डूबने से मृत्यु पर पहली पत्नी पिलादई शोरी, दूसरी पत्नी सुदरी शोरी, पुत्र खिलेन्द्र शोरी, पुत्र विष्णु शोरी, पुत्र मजनू शोरी, माता मनाय शोरी, भाई प्रभु शोरी, तहसील फरसगांव के ग्राम खण्डसरा निवासी डारोबाई नाग की पानी में डूबने से मृत्यु पर पुत्री मंगती, पुत्री गुड्डी, पुत्र सुन्दरसिंह नाग, पुत्र सोनधर नाग, तहसील धनोरा के ग्राम धनोरा निवासी दस्सोबाई की मृत्यु पर पुत्र संतूराम, पोता दिपेश, पोता रोशन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिये गये हैं।