कोण्डागांव

दुकान की आड़ में शराब बेचते बंदी
17-May-2024 10:21 PM
दुकान की आड़ में शराब बेचते बंदी

कोण्डागांव, 16 मई। आज अनंतपुर पुलिस ने ग्राम बिंजौली में दुकान की आड़ में शराब रख कर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 17 मई को ग्राम बिंजौली में दुकान में दबिश देकर आरोपी  सेनापति कश्यप के कब्जे से अंग्रेजी शराब- बीयर जब्त कर आरोपी के विरूद्द आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट