कोण्डागांव

संग्रहणकर्ताओं के खाते में ऑनलाइन मजदूरी भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मई। जिला कोंडागांव अन्तर्गत फॉरेस्ट जिला यूनियन केशकाल में वर्ष 2024 का राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ाई लक्ष्य पूरा हो गया है। केशकाल के कुल 16 समितियों में पत्ता तुड़ाई बंद व संग्रहणकर्ताओं के मजदूरी भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान शुरू हो गया है। उक्त जानकारी राजेश कुमार कश्यप, उप प्रबंध संचालक, जिला यूनियन, वनमण्डल केशकाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी।
श्री कश्यप ने आगे जानकारी देते बताया कि मेरे डिवीजन में संचालित 16 समितियों में सरकार द्वारा केशकाल को दी लक्ष्य पूरा होने के साथ राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं के बैंक खाते में ऑनलाइन मजदूरी भुगतान वितरण चालू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मौसम नमी वा वर्षा से जमीन नमी के कारण दीमक प्रकोप बढऩे को देखते हुए पत्ता खरीदी बंद है।
श्री कश्यप ने कहा है कि केशकाल डिवीजन में तेंदूपत्ता गुणवक्ता सही है व समितियों द्वारा क्रय पत्ता जिला यूनियन के गोदाम तक ट्रक से परिवहन जल्दी शुरू की जाएगी।