कोण्डागांव

अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई
14-May-2024 10:39 PM
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 मई। थाना अनंतपुर द्वारा मंगलवार को ग्राम सिदावंड में घर अंदर अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी नारायण मरकाम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

मुखबिर के सूचना के आधार पर बताएं स्थान ग्राम सिदावन्द पर पहुंचकर  एक व्यक्ति को उसके घर में पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नारायण मरकाम (36) कोंडागाव का होना बताया। जिसके घर की तलाशी लेने पर घर से अंग्रेजी शराब 02 रॉयल स्टैग,01 हंटर बीयर , 05 बूम स्ट्रांग बीयर ।

 कुल  जुमला 4 लिटर 500 एम एल, जिसकी कीमत 1690 मिला ,और बिक्री रकम 150 रुपए ,को मौके पर जब्त कर आरोपी नारायण मरकाम के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(1) ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट