कोण्डागांव
पतोड़ा में रासेयो शिविर
26-Nov-2023 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागाव, 26 नवंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव जिला कोंडागांव शिविर स्थल ग्राम पतोड़ा में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है।
प्रथम दिवस शिविर उद्घाटन ग्राम पटेल रामसू राम, गायता पुजारी, प्राचार्य बीकेअठभैया, सेवानिवृत्ति व्याख्याता बीएस भास्कर, एनसीसी प्रभारी नागेश्वर देवांगन संकुल प्रभारी अवनेश दादोरिया, भूषण नायक, माध्यमिक स्कूल प्रधान अध्यापक दमयंती पांडेय, ग्राम के वार्ड पंच गणमान्य नागरिकों एनएसएस के स्वयंसेवकों माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल के छात्रों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम पश्चात एक सोखता गड्ढा निर्माण कार्य एवं पर्यावरण स्वच्छता का कार्य किया गया। यह सभी कार्यक्रम अधिकारी ए एल मेमन के निर्देशन में संपन्न हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे