कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है । केशकाल विधानसभा के फरसगांव में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे। उसी तरह रविवार को बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत गम्हरी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव ने आम सभा को संबोधित किया, वहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों से कर्जमाफी का फार्म भी भरवाया गया ।
उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा के रविवार को ग्राम गम्हरी पहुंचते ही विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली निकाल कर जोशीला स्वागत किया।
जनता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास हेतु अनेकों कार्य हुए हैं। जिस प्रकार से 2018 में किसानों का कर्ज माफ किया गया था, उसी प्रकार इस बार भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा साथ ही कांग्रेस के द्वारा किये जा रहे सभी घोषणा को भी गिनाया ।
टीएस बाबा ने कहा -यदि आने वाला वर्ष तक 3 हजार रु धान की कीमत नहीं हुई तो मेरा इस्तीफा ले लेना क्योंकि मैं झूठा वादा नहीं करता और अपने गले में फांसी का फंदा लगवाना नहीं चाहता। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धन्नूराम मरकाम, दानिराम मरकाम, हीरालाल नेताम, कमलेश ठाकुर, हेमंत मरकाम, साजिद आडवाणी, सन्तोषी नेताम, मनोज तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।