कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत केशकाल और कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग का कार्य शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में दूसरे दिन भी जारी रहा। ईवीएम कमीशनिंग के दूसरे दिन शनिवार को भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी द्वारा अवलोकन किया गया।
शहीद गुण्डाधूर शासकीय महाविद्यालय में स्थापित किये गए स्ट्रांग रुम में मशीनों की कमिशनिंग का कार्य इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियरों के सहयोग से किया जा रहा है।
इस अवसर पर अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्तागण भी उपस्थित रहे। कमिशनिंग के कार्य में लगे सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों से कलेक्टर ने चर्चा करते हुए सावधानी बरतते हुए हर मशीन की जांच कर मॉक पोल में डाले गए मतों को ध्यान पूर्वक हटाते हुए मॉक पोल से निकले वीवीपैट के पर्चों को भी निर्दिष्ट बक्सों में ही डाल कर नष्ट करने के के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम कमिश्निंग के कार्य का निरीक्षण करते हुए चुनाव चिन्ह की अपलोडिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया और सभी को लगातार कार्य कर कमिशनिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, शंकर लाल सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा, आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।