कोण्डागांव

प्रत्याशियों के व्यय संबंधी प्रकरणों की जांच
28-Oct-2023 9:15 PM
प्रत्याशियों के व्यय संबंधी प्रकरणों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों के लेखा संबंधी विवरणों की जांच  हेतु व्यय प्रेक्षक दिनेश कुमार जांगिड़ द्वारा गुरुवार को अनुवीक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर दोनों विधानसभाओं के सभी प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं द्वारा अपने अपने अभी तक के सम्पूर्ण लेखा एवं व्यय संबंधी विवरण व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किये। जिनकी जांच व्यय प्रेक्षक के द्वारा की गई। इसके साथ ही सभी से चर्चा कर उन्होंने सभी को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

ज्ञात हो कि व्यय प्रेक्षक द्वारा तीन चरणों में लेखाओं की जांच की जानी है। जिसके तहत 26, 30 अक्टूबर एवं 3 नवम्बर को सभी प्रत्याशियों को तीनों चरणों में अपने लेखा संबंधी विवरणों को व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना है। इस हेतु अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता अपने विवरणों के साथ प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक जिला कार्यालय कोण्डागांव में व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत हो सकेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन विभिन्न व्यय संबंधी प्रकरणों की भी जांच की जा रही है। 

इस अवसर ओर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट