कोण्डागांव

बफना में रावण दहन के साथ दिखी बस्तर दशहरा की झलक
25-Oct-2023 8:50 PM
बफना में रावण दहन के साथ  दिखी बस्तर दशहरा की झलक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अक्टूबर।
बफना में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस साल रावण दहन क़े साथ बस्तर दशहरा की झलक दिखी।

कोंडागांव जिला मुख्यालय क़े निकटतम ग्राम बफना में 1985 से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे क़े अवसर पर रामलीला का आयोजन धूमधाम से किया गया।

बफना की रामलीला क्षेत्र में मशहूर है, क्योंकि नवयुवक रामलीला मण्डली क़े सभी सदस्य स्थानीय हैं और इन्हीं क़े द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए रामलीला क़े सभी कांड को रात्रिकालीन कार्यक्रम कर 5 दिनों तक दिखाया जाता है और लंका कांड का पाठ दशहरे क़े दिन रावण भाटा मैदान में रावण दहन क़े साथ सम्पन्न होता है।

इस वर्ष भी आचार संहिता क़े नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर 20 से 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि में कम समय का कार्यक्रम आयोजित किया गया और विजयादशमी क़े कार्यक्रम को और अधिक सुंदर बनाने क़े उद्देश्य से समिति ने तय किया कि इस वर्ष रावण दहन क़े साथ झांकी क़े माध्यम से बस्तर दशहरा की झलक को भी जनता को दिखाएंगे। 

बस्तर राजा को पुलिस और सुरक्षा क़े उत्तम प्रबंध क़े साथ गाजे बाजे में गान्यता पुजारी को मांदरी बाजा में नाचते गाते रावण भाटा मैदान तक लेकर आये और शांति पूर्ण तरिके से लीला को दिखाते रावण क़े पुतले का दहन किया और अहंकार पर असत्य पर सत्य क़े जीत का संदेश देने वाले महापर्व दशहरे को मनाया गया। 

दशहरा पर्व में कई हजार की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। नवयुवक रामलीला मंडली क़े अध्यक्ष समलू देवांगन उपाध्यक्ष अशोक कौशिक सचिव गणेश नाग क़े नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट