कोण्डागांव

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान, बिहान की महिलाएं कर रहीं दीवार लेखन
22-Oct-2023 9:37 PM
स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान, बिहान की महिलाएं  कर रहीं दीवार लेखन

कोण्डागांव, 22 अक्टूबर। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान एवं मतदान की तारीखों के लिए जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान की महिलाओं द्वारा गांव गांव में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है।

महिलाओं द्वारा 7 नवम्बर को होने वाले मतदान की तारीख के साथ अपने नजदीकी मतदान केंद्रों को अंकित किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 102 ग्रामों के 537 स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत केशकाल विकासखण्ड के 18 ग्रामों, कोण्डागांव विकासखण्ड के 26 ग्रामों, फरसगांव विकासखण्ड के 27 ग्रामों, माकड़ी विकासखण्ड के 31 ग्रामों में दीवार लेखन का कार्य किया गया है।


अन्य पोस्ट