कोण्डागांव

संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा
19-Oct-2023 8:49 PM
संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा

कोण्डागांव, 19 अक्टूबर। पूरे जिले में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम गतिमान है। इसी तारतम्य में जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि संकुल गम्हरी, विकासखंड-बड़ेराजपुर, जिला कोंडागांव में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया और गणित विज्ञान से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं को मॉडल के माध्यम से समझाने और बताने का बेहतरीन प्रयास किया। 

कबाड़ से जुगाड़ में माध्यमिक स्तर से प्रथम उच्च प्राथमिक शाला गम्हरी, द्वितीय उच्च प्राथमिक शाला बोइरपारा। प्राथमिक स्तर में प्रथम कन्या आश्रम गम्हरी , द्वितीय प्राथमिक शाला गुडऱीपारा। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शालाओं को पुरस्कृत किया गया।

 इस कार्यक्रम में बीआरसी बड़ेराजपुर फुलसिंह मरकाम, कुंवर सिंह ठाकुर संकुल प्राचार्य,जामो राम मरकाम संकुल समन्वयक,सरस्वती भास्कर प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम गम्हरी,लखन लाल शोरी प्रधान अध्यापक बोइरपारा , धनसिंह शोरी प्रधान अध्यापक करमरी,भुनेश्वर मरकाम,राजमन मरकाम,नीलकंठ प्रधान,लक्ष्मण मरकाम,लखोती मरकाम,ज्योति बोरझरिया,प्रतिभा पुजेरी एवं अध्ययनरत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिभागी शाला एवं बच्चों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट