कोण्डागांव

शराब व संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन के रोक पर चर्चा
15-Oct-2023 9:23 PM
शराब व संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन के रोक पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 अक्टूबर।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए  छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर लगे एसएसटी टीम व एफएसटी टीम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  एसएसटी, एफएसटी टीमों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ओडिशा पुलिस के अधिकारियों के साथ अवैध शराब एवं संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन के रोक पर चर्चा हुई। 

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कोण्डागांव में  पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव दौलत राम पोर्ते के नेतृत्व में 15 अक्टूबर को अन्तरराज्यीय सीमा ओडिशा से लगे ग्राम एरला , हीरापुर, गम्हरी, कोन्दकेरा के एस.एस.टी. टीमों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा एसएसटी टीम को सभी चार पहिया एवं दुपहिया पहिया वाहनो को बारिकी से चेक करने, एवं मादक पदार्थ एवं किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तु के मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के द्वारा ओडिशा पुलिस अधिकारियों के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं संधिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष चर्चा हुई। 

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के साथ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह एवं थाना प्रभारी अनंतपुर, माकड़ी, चौकी प्रभारी बांसकोट उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट