कोण्डागांव

कोंडागांव से टिकट मिलने पर लता ने ग्राम देवी माँ शीतला का लिया आशीर्वाद
13-Oct-2023 9:02 PM
कोंडागांव से टिकट मिलने पर लता ने ग्राम देवी माँ शीतला का लिया आशीर्वाद

समर्थकों में उत्साह, की आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। 
कोंडागाँव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से टिकट देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन को धन्यवाद देते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागाँव की जनता, कार्यकर्ताओं तथा अपने सभी वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से भाजपा जी जान से चुनावी मैदान में उतरेगी। 

सोमवार को टिकट मिलने के बाद जहां निज निवास में बालसिंह बघेल, नीलमढ़ी सोढ़ी, छोटू सलाम, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, नागेश देवांगन, विकास दुआ, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बधाई देने पहुँचे तो वहीं नगर में जगह जगह समर्थकों ने उत्साहित होकर आतिशबाज़ी भी की । 

 मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सुश्री उसेंडी ने सर्वप्रथम ग्राम देवी शीतला माता मंदिर पहुँच पूजन अर्चन कर क्षेत्र वासियों की ख़ुशहाली का आशीर्वाद माँगते हुए चुनावी शंखनाद का आग़ाज़ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मतदान की तिथि का इंतजार कर रही थी। आज मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है तो निश्चित रूप से कोंडागाँव की खुशहाली, कोंडागाँव की तरक्की और छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए, माता बहनों की सुरक्षा के लिए, किसानों की तरक्की के लिए, अनुसूचित जाति- जनजाति समाज, पिछड़ा वर्ग समाज, युवाओं की तरक्की और बेहतरी के लिए  भाजपा का कार्यकर्ता मैदान में उतरेगा ।

 इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किरण उसेंडी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, तरसेम सिंह गिल, बालसिंह बघेल, दीपेश अरोरा, कुबेर देवांगन, रेखा साहू, बंटी नाग, कुलवंत चहल व अन्य मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट