कोण्डागांव

अवैध महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार
12-Oct-2023 9:03 PM
अवैध महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 12 अक्टूबर। चनियागांव से 8 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
 
बुधवार को मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी आबकारी विभाग के दल द्वारा चनियागांव में दबिश दी गयी। जहां धनोरा थाना ग्राम चनियागांव निवासी हरीश कुमार सिन्हा के घर से 08 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गयी। जिस पर दल द्वारा आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, एवं 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, संग्रहण, परिवहन के संबंध में रोकथाम हेतु शिकायत एवं सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर- 077862-42481 जारी किया है। कोई भी आम नागरिक उक्त नंबर पर 24 घण्टे 7 सातों दिन इन जारी नम्बर पर सूचना प्रदान कर सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट