कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंग के मार्गदर्शन पर नेत्र सुरक्षा सर्वे अभियान के लिए विकासखंड कोंडागांव को चयनित किया गया है। मंगलवार से नेत्र सुरक्षा सर्वे अभियान शुरू हो गया है।
अंधत्व कार्यक्रम की जिला नोडल डॉ. कोमल पारख ने बताया कि नेत्र सुरक्षा सर्वे अभियान 10 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें ग्रामीण अंचल के सभी ब्लॉक के नेत्र सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, यह अभियान 10 से 18 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों के 8 सेक्टर बुनागाव चिपावंड मर्दापाल बयानार बम्हनी बड़े कनेरा सोनाबाल दहिकोंगा में सर्वे कर सूची बनाई जाएगी और अलग-अलग तिथि पर सेक्टर वार अंधत्व से पीडि़त हितग्राहियों को स्वास्थ सेवा से लाभान्वित भी किया जाएगा, साथ ही सर्वे दल को सहयोग के लिए संबंधित उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी और मितानिनों को भी निर्देशित किया गया है।
सर्वे दल द्वारा 50 वर्ष से ऊपर की आयु की सभी नागरिकों की आखें की जांच कर नेत्रों की रोशनी में कमी का कारण चिन्हाकित कर सूची तैयार करेंगे, ताकि ग्रामीण अंचलों में 50वर्ष के ऊपर की आयु की अंधत्व निवारण से मुक्त हो और विकासखंड कोंडागांव के समस्त गांव शासन के मंशा अनुरूप मोतियाबिंद मुक्त हो सके।
इस अभियान को सफल करने के लिए ग्रामीण इलाकों में भी पंचायत मितानिन आगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ कर्मचारी भी जन जागरूक कर नेत्र के संबंधित जो भी समस्या किसी भी आयु के होने पर जांच कराने की समझाइश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में आज सेक्टर बुनागांव चिपावड़ के ग्रामों में सर्वे दल द्वारा भ्रमण कर मरीजों की जांच की गई।