कोण्डागांव

बाइक रैली के साथ मरकाम ने भरोसा यात्रा निकाली
03-Oct-2023 9:36 PM
बाइक रैली के साथ मरकाम ने भरोसा यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,3 अक्टूबर। 
महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सुबह स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर उनक़े छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम एवं जिलाध्यक्ष झूमुक दिवान ने उनके कार्यों को मौजूद जनों क़े बीच साझा किया। इसक बाद कांग्रेस  की भरोसा यात्रा कांग्रेस भवन से निकलकर पलारी डोंगरीगुड़ा बफना चिपावंड मालगांव अमरावती बीजापुर होते हुए अनतपुर पहुंचीं।

मंत्री मोहन मरकाम की मौजूदगी में हजारों लोगों क़े मध्य सभा को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दिवान जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल बिंगू कश्यप ने कहा कि आज भरोसे की यात्रा लेकर कोंडागांव से माकड़ी ब्लॉक अनतपुर पहुंची। इस यात्रा में शामिल समस्त कांग्रेसजन यात्रा क़े माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे रहे हैं।  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जनता क़े हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया है, इसीलिए आज भरोसे क़े साथ भरोसा यात्रा निकाल रहे हैं। 15 सालों में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया। कांग्रेस की सरकार ने पौने पांच साल मे जनता क़े भरोसे क़े अनुरूप काम किया है। गरीब किसान मजदूर युवा महिला बेरोजगार सभी क़े हितों का समुचित ध्यान रखा है। आगामी चुनाव मे पुन: कांग्रेस की सरकार स्थापित करने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है। कोंडागांव विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास की गति निरंतर जारी रहेगी।

श्री मरकाम ने कहा कि महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री क़े सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी क़े हम सिपाही हैं।  छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने काम क़े मामलों में भारत में प्रथम मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल किया है, यह सब आपके आशीर्वाद का नतीजा है। पुन: कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर विकासशील प्रदेश को विकसित प्रदेश क़े रूप में बदलने में सहयोग करेंगे। इस भरोसे की रैली मे भारी संख्या में कॉंग्रेसी कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट