कोण्डागांव

चलाया स्वच्छता अभियान
कोंडागांव, 3 अक्टूबर। दो अक्टूबर को सत्य अहिंसा के पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दहीकोंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा गांधी एवं शास्त्री के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
दोनों महापुरुष के सिद्धांतों पर उद्बोधन पश्चात ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई तथा ग्राम पंचायत दहीकोंगा मे श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर, बाजार परिसर एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई की गई ।अंत में मानव श्रृंखला से निर्मित गांधी जी के चश्मे का आकार देकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य अमलेश बारले, वरिष्ठ व्याख्याता कमलेश्वर कुमेटी, शशि मंडावी, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ज्योति देवांगन, रश्मिगिरी गोस्वामी, वर्षा मंडावी , ऋतु वर्मा, ज्योति सागर, हेमलाल देशमुख, योगेश्वर सिन्हा, शुभम निषाद, साधना सिंह, दीप्ति साहू, प्राची यादव, मुस्कान स्वाइन, दिव्या वर्मा, प्रियंका बघेल आदि ने सहभागिता प्रदान किया।