कोण्डागांव

आयुर्वेद एक संपूर्ण जीवन शैली -डॉ. विश्वकर्मा
03-Oct-2023 9:21 PM
आयुर्वेद एक संपूर्ण जीवन शैली -डॉ. विश्वकर्मा

बोरगांव में आयुष ग्राम सभा और आयुष मेला आयोजित 

कोंडागांव, 3 अक्टूबर। आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय आयुष के दिशानिर्देश पर आयुष्मान भव: कैंपेन का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया गया। सोमवार 2 अक्टूबर को आयुष ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति मात्र न होकर एक संपूर्ण जीवन शैली है, जहां रोगों के उपचार के साथ ही अलग-अलग ॠतुओं में आहार विहार के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर सिखाए गये हैं । आयुष सभा में आज के परिवेश में आयुर्वेद के महत्व और आवश्यकता पर चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद अपनाने पर जोर दिया गया। 

वन बोरगांव आयुष स्वास्थ्य मेला में 155 ग्रामीणों का डॉ. बनपेला और डा.ॅ विश्वकर्मा द्वारा आयुर्वेद पद्धति से उपचार एवं परामर्श देकर आयुष काढ़ा पिलाया गया।

पखवाड़े भर से चल रहे आयुष्मान भव: कैंपेन में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव में साप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला,आयुष काढ़ा, नियमित योगाभ्यास ,आयुष सभा आदि आयुष गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जन साधारण को आयुष चिकित्सा पद्धति से लाभान्वित किया गया। 

प्रात:कालीन सत्र में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जा रहा है और गुरूवार को  साप्ताहिक बाजार बोरगांव में आयुष स्वास्थ्य मेला में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मौसमी रोगों से बचाने आयुष काढ़ा का लोगों को वितरण किया गया। 

कैंपेन के सफल आयोजन में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव के अधीनस्थ कर्मचारी सुनील गायकवाड, देवनाथ मरकाम, योग प्रशिक्षक डिसेंद यादव तथा खगेश्वर नाग का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट