कोण्डागांव

सवारी गाड़ी पलटी, दबकर फंसे ग्रामीणों को सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला
15-Jul-2023 8:54 PM
सवारी गाड़ी पलटी, दबकर फंसे ग्रामीणों को सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला

   घायलों का प्राथमिक उपचार, 7 को एम्बुलेंस से सीएचसी लाया  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागाँव, 15 जुलाई। 
बस्तर जिले के ग्राम नारायणपाल रोड पर सवारी लेकर जा रहा एक वाहन पलट गया और उसमें सवार सभी लोग वाहन के नीचे दब गए। इन ग्रामीणों की जान पर बन आई थी, तभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जरुरी संसाधन लेकर वहां पहुंच गए। इन जवानों ने फंसे ग्रामीणों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया। अन्यथा कुछ ग्रामीणों की जान भी जा सकती थी। वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए थे।

सीआरपीएफ के जवानों ने घायल ग्रामीणों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद बुरी तरह घायल सात ग्रामीणों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

14 जुलाई को शाम करीब 5 बजे नारायणपाल मार्ग पर ग्राम परिपथ पारा के पास क्रूजर  सवारी वाहन सीजी 17 सी 3342 अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में ड्राईवर समेत 10 -12 लोग सवार थे और सभी पलटे हुए वाहन के अंदर फंस गए थे तथा कुछ लोग नीचे भी दब गए थे। 

हादसे की खबर मिलते ही नजदीकी ग्राम पुसपाल घाट स्थित सीआरपीएफ की एफ 188 बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में कंपनी कमांडर प्रवीण कुमार अपने साथी जवानों के साथ जरूरी चिकित्सा सामग्री, पानी आदि लेकर मौके पर पहुंच गए। जवानों ने सभी फंसे व दबे लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। 

इसके बाद पुलिस चौकी गोटिया के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश राठौर के मार्गदर्शन में चौकी का पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस टीम ने सभी घायलों की 112 एम्बुलेंस से लोहंडीगुड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीआरपीएफ की टीम के समय पर पहुंच जाने से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया और कोई अप्रिय हालात नहीं बन पाए। मौके पर उपस्थित नागरिकों के और सिविल पुलिस के जवानों ने सीआरपीएफ जवानों की इस सेवा भावना की दिल खोलकर प्रशंसा की।

क्रूजर वाहन पलटने से घायल जिन ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में भर्ती कराया गया है, उनमें एक महिला तथा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान भी शामिल है।

घायलों के नाम रायधर नाग 32 वर्ष ग्राम कोड़ेनार, रमेश बघेल 27 वर्ष ग्राम चंदेला, सुमित्रा बाई 28 वर्ष ग्राम कोड़ेनार, बोधाराम 35 वर्ष ग्राम अमलीपदर, मायाराम 50 वर्ष ग्राम अमलीपदर, चिंडूराम 35 वर्ष ग्राम चंदेला और ई -11 बटालियन सीएएफ का 30 वर्षीय आरक्षक किशन लाल बघेल पिता श्याम लाल बघेल ग्राम कटावास हैं।


अन्य पोस्ट