कोण्डागांव

बनाई रणनीति, स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस सरकार का करेगी विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागाँव, 15 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य भेदने के लिए आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है। स्थानीय मुद्दों व जनता से की गई वादाखिलाफी को लेकर कोंडागाँव जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा घेराव, आंदोलन व विरोध प्रदर्शन करेगी और जनता के बीच पहुँचेगी। जिसकी रुपरेखा भाजपा ने तैयार कर ली है।
प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा विधानसभा स्तरीय बैठक भाजपा कार्यालय अटल सदन में आहुत हुई। जिसमें आगामी 19 व 20 जुलाई को आमजनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों पर भाजपा घेराव, आंदोलन, विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। बैठक में स्थानीय मुद्दों को प्रबलता से उठाते हुये कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की व्यापक तैयारी करने बोला गया है व जि़म्मेदारियां भी सौंपी गयी है।
इसी तारतम्य में 19 जुलाई को श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित विधायक निवास घेराव व 20 जुलाई को यशवंत जैन के नेतृत्व में केशकाल मुख्यालय स्थित विधायक निवास घेराव किया जावेगा जिसकी तमाम तैयारी करने भाजपा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
भाजपा कार्यालय में आहुत विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक में जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा, गोपाल दीक्षित, प्रेम सिंह नाग, दयाराम पटेल, जसकेतु उसेंडी, जैनेंद्र ठाकुर, मंगतू नेताम, सुभाष पाठक, प्रवीण जैन, महेंद्र पांडे, प्रदीप नाग, संजय मोदी, दिलावर कापडिय़ा, बालसिंह बघेल, ऋषभ देवांगन, रामलाल सलाम, हरि देवांगन, महेंद्र नेताम, लकी, अभिनेत्र व अन्य शामिल रहे ।