कोण्डागांव

निरा छिंदली में 3 नलकूपों का होगा खनन, गौठान के लिए उपलब्ध कराई जाएगी भूमि
15-Jul-2023 8:50 PM
निरा छिंदली में 3 नलकूपों का होगा खनन, गौठान के लिए उपलब्ध कराई जाएगी भूमि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 15 जुलाई।
कलेक्टर दीपक सोनी निरा छिंदली में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए। श्री सोनी ने ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि निरा छिंदली में 3 नलकूपों के खनन के साथ ही गौठान निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराया जाएगा।
 
उन्होंने निरा छिंदली और ग्रामीणों की मांग पर कहा कि तालाब में पचरी निर्माण, कछारपारा स्कूल में मुरुम सडक़, नाली और पचरी निर्माण भी शीघ्र कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उच्च प्राथमिक शाला में मरम्मत के स्थान पर केवल पेंट किए जाने की शिकायत किए जाने पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के तहत कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा, जिससे लोगों को घर में पानी की सुविधा मिले। उन्होंने ग्राम पंचायत के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सचिव को निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट