कोण्डागांव
कलेक्टर ने मितानीनों को सौंपा मानदेय वृद्धि का आदेश और दी बधाई
12-Jul-2023 9:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने शासन द्वारा मितानीनों के मानदेय वृद्वि का आदेश सौंपा। बुधवार को कलेक्टर कक्ष में भेंट करने पहुंची मितानीनों को श्री सोनी ने मानदेय वृद्धि पर बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर मितानीनों से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने इसके साथ ही गर्भवती माताओं, महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान के तहत एनीमिया जांच को भी सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, मितानीन कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री बसंत कुमार जैन सहित मितानीन संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे