कोण्डागांव

कबोंगा में शाला प्रवेशोत्सव
12-Jul-2023 9:49 PM
कबोंगा में शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जुलाई।
फरसगांव विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला एवं हाई स्कूल कबोंगा में अभिभावकों, बच्चों, शाला प्रबंध समिति स्वसहायता समूह और ग्रामवासियों के साथ शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

मुख्य अतिथि सरपंच कबोंगा नवलू राम मरकाम, संकुल प्राचार्य नरेश ठाकुर, शिक्षको और जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक, चंदन लगाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक और गणेश पितरण कर शाला में प्रवेश दिलाया गया।

संस्था के प्रधान अध्यापक संतोष सोनपिपरे ने शाला में संचालित निशुल्क सुविधाए और गतिविधियों को विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक जगदीश पांडे शिक्षक भंजदेव मरकाम, धनेश्वर राणा, गिरधारी कोर्राम, कन्हैया लाल कोर्राम, अशोक सहारे, वर्मा सिर, भूषण लाल किरसान एवम रूप सिंह नेताम, फुलेश्वरी भारद्वाज, शाला प्रबंधन समिति से शिव कुमार, श्याम लाल, राजू वट्टी, सागराम, सोमाराम,डेवसिंग मरकाम मध्यान भोजन रसोइया और ग्रामवासी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट