कोण्डागांव

पितारीपारा सम्बलपुर में शाला प्रवेश उत्सव
07-Jul-2023 9:21 PM
पितारीपारा सम्बलपुर में शाला प्रवेश उत्सव

कोण्डागांव, 7 जुलाई। बुधवार को पीतरीपारा सम्बलपुर मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। 

प्राथमिक शाला की प्रधानअध्यापक  ऋचा श्रीवास्तव और  उच्च माध्यमिक शाला के प्रधानअध्यापक  आर  के शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सदस्यगण, शाला के छात्र-छात्राओं के पालक समूह के सदस्य के साथ-साथ स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ कार्यक्रम बड़े हर्ष के साथ मनाया गया।


अन्य पोस्ट