कोण्डागांव

आत्मानंद विद्यालय दहिकोंगा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
07-Jul-2023 9:20 PM
आत्मानंद विद्यालय दहिकोंगा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

बोर्ड परीक्षा में प्रथम - द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र हुए सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 7 जुलाई। 
 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें दहिकोंगा  संकुल केंद्र के समस्त माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं, उनके पालक, संकुल केंद्र के शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
 
संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमा नाग जनपद सदस्य, कार्यक्रम अध्यक्ष त्रिनाथ प्रसाद जोशी संकुल प्राचार्य दहिकोंगा, विशिष्ट अतिथि  सनाय नेताम सरपंच ग्राम पंचायत दहिकोंगा, समली मरापी एवं परमेश्वरी पटेल सदस्य शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, काशीनाथ पांडे प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक शाला सुकूरपाल, आसमान सोड़ी प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक शाला दहिकोंगा उपस्थित रहे। 

शाला प्रवेश उत्सव के दौरान प्राथमिक शाला  के कक्षा पहली,  माध्यमिक शाला के कक्षा छठवीं, हायर सेकेण्डरी के कक्षा  9 में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को श्री निर्मल नाग एलआईसी लाइफ एडवाइजर दहिकोंगा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया । कक्षा 10वीं बोर्ड में की बबीता पिता सनत राम 90.4 प्रतिशत, द्वितीय संगीता पिता बामन 84.1 प्रतिशत, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम हर्ष कुमार ध्रुव पिता दशरथ लाल ध्रुव 85.8प्रतिशत एवं द्वितीय होलिका पिता लखीराम 77प्रतिशत को सम्मानित किया गया। 

इस प्रवेश उत्सव में संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाओं में संकुल समन्वयक रविंद्र कुमार नेताम, प्रधान पाठक वत्सला सलामे,  रूपेश्वरी साहू, उषा सेंगर, हेमलता सोरी, जब्बर सिंह डहरिया, राजूराम पोयम, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम से अमलेश बारले, कमलेश्वर कुमेटी , दशरथ लाल ध्रुव, योगेश्वर सिन्हा, हेमलाल देशमुख, ऋषिदेव सिंह, ज्योति देवांगन, रश्मि गिरी गोस्वामी, शशी ठाकुर, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, ज्योति सागर, ओमप्रकाश सेठिया, किरण वर्मा, अंग्रेजी माध्यम से जूही पांडे, शुभम निषाद, पम्मी नेताम, दिव्या वर्मा, कृतिका उपल सोनी, प्राची यादव, विक्रम सिंह, विजय मिश्राम, दीप्ति साहू, मुस्कान स्वाई, प्रकाश राव पत्की,  प्रियंका बघेल, यशवंत सिंह ठाकुर, अमृता भारद्वाज, साधना सिंह ठाकुर, विद्या माझी, चंद्र प्रकाश कश्यप आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट