कोण्डागांव

शाला प्रवेशोत्सव, नवीन उमावि गिरोला भवन का लोकार्पण
04-Jul-2023 9:35 PM
शाला प्रवेशोत्सव, नवीन उमावि गिरोला भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जुलाई। 
पीसीसी अध्यक्ष व विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम के मुख्य आतिथ्य में  संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोला भवन का लोकार्पण किया गया।

अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर आरती एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत के साथ लड्डू खिलाकर शाला प्रवेशित कराया गया।  संकुल केन्द्र गिरोला अंतर्गत नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया।

विशिष्ट अतिथि भगवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोण्डागांव, शिवलाल मण्डावी अध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्डागांव, झुमुकलाल दीवान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव, बुधराम नेताम  विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव, अनुराग पटेल सदस्य छत्तीसगढ़ शाकम्बरी बोर्ड , गीता दीवान उपसरपंच गिरोला,चीटूराम सोरी  अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गिरोला,युक्ति कोर्राम पंच, रैमल दीवान पंच , कमला पाण्डे पंच, जयराम नेताम पंच, जितेंद्र दीवान एस एस.एम.सी.सदस्य कवलसाय मरकाम जी ए.डी.पी.ओ. समग्र शिक्षा कोण्डागांव, इरशाद अंसारी ए.बी.ई.ओ. कोण्डागांव, रामप्रसाद कुपाल बी.आर.पी. कोण्डागांव के गरिमामई उपस्थिति में लोकार्पण एवं संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट