कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन ने मानसिक बीमार को पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया
04-Jul-2023 9:28 PM
शांति फाउंडेशन ने मानसिक बीमार को पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जुलाई।
शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने मानसिक बीमार व्यक्ति को इलाज  के लिए जिला अस्पताल  से चेकअप के बाद पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया।

 आज ग्राम तमरावण से जानकारी मिली कि ग्राम तमरावण का पूरन सिंह नेताम पिछले पांच यहां से मानसिक  बीमारी की वजह से गांव में तोडफ़ोड़ करना जैसे कार्य  अनैतिक कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के तुरंत बाद संस्था के लोग सुबह 8 बजे ग्राम तमरावण  पहुंचकर ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम सभा का प्रस्ताव के साथ मानसिक बीमार व्यक्ति को इलाज  के लिए जिला अस्पताल  से चेकअप के बाद पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया।

 तमरावण के  जयप्रकाश नेताम ने कहा कि आज शांति फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से जो सेवा हम सभी ग्राम वासियों के लिए दे रहा है यह निश्चित तौर पर हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

संस्था के यतींद्र सलाम ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के रास्ते पर जो भी चीज रोड़ा बनेगी, निश्चित तौर पर हम पूरा कोशिश करेंगे कि इन चीजों का निराकरण हो। आज क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य की आवश्यकता बहुत ज्यादा जरूरी है।


अन्य पोस्ट