कोण्डागांव

किसान के घर में यूरेथ्रोटॉमी से बैल का ऑपरेशन
03-Jul-2023 8:45 PM
किसान के घर में यूरेथ्रोटॉमी से बैल का ऑपरेशन

कोण्डागांव, 3 जुलाई। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. शिशिरकांत पाण्डेय के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पशु चिकित्सालय मर्दापाल अंतर्गत पशु औषधालय हसलनार के ग्राम मटवाल में पशुपालक पुरन मंडावी के बैल की यूरेथ्रोटॉमी द्वारा शल्यक्रिया डॉ. ढालेश्वरी एवं डॉ. कृष्ण कोर्राम द्वारा किया गया। 

बैल को विगत दो दिनों से मूत्र त्याग करने में काफी परेशानी हो रही थी एवं शरीर में ही  मूत्र का जमाव होने के कारण सूजन बढ़ रहा था। इस परिस्थिति को जाँचकर वेटनरी सर्जन डॉ ढालेश्वरी ने पाया कि बैल के पेशाब नली में पथरी होने के कारण पेशाब बाहर नहीं आ पा रहा है जिससे तत्काल बैल का यूरेथ्रोटॉमी करने का निर्णय लिया गया एवं सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी। सर्जरी के एक माह पश्चात आज अनुसरण में पाया गया कि बैल पूर्णत: खतरे से बाहर है एवं सामान्य मूत्र त्याग कर रहा है।

जिससे पशुपालक श्री पूरन मंडावी बहुत खुश हैं कि सुदूर वनांचल क्षेत्र में इस प्रकार का प्रथम सफल यूरेथ्रोटॉमी सर्जरी हुई है । इस सर्जरी में स.प.चि.क्षे.अ. आलोक नेताम, पशुपरिचारक सनत कोर्राम, लखन पोयाम सहायक रहे।

इसके अतिरिक्त डॉ. ढालेश्वरी द्वारा पशुपालक को पथरी से बचाव हेतु जानकारी दी गई कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पिलाएं एवं चारे के रूप में केवल पैरा ही न दें जिसमें हानिकारक तत्व ऑक्जेलेट होता है। जिसका जमाव होने से वह पथरी का रूप ले लेता है। इसलिए पैरा को हमेशा हरे चारे के साथ निश्चित अनुपात में मिलाकर पशुओं को देना चाहिए।

इसके लिए डॉ. नीता मिश्रा प्रभारी पशुचिकित्सालय कोण्डागांव ने सफल ऑपरेशन हेतु पूरी टीम को बधाई देते हुए पशुपालक को सही समय पर ऑपरेशन करवाने का निर्णय लेने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं जिले के सभी पशुपालकों से अपील किया है की गंभीर बीमारी से पीडि़त एवं शल्य क्रिया योग्य पशुओं की जानकारी निर्धारित समय में नजदीकी पशुचिकित्सा संस्था को अवश्य देवें जिससे शल्य क्रिया द्वारा पशु की जान बचाकर आर्थिक हानि से बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट