कोण्डागांव

कोण्डागांव, 2 जुलाई। शनिवार एक जुलाई को डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा जिले के समस्त चिकित्सकों के लिए आईसेक्ट मीटिंग हॉल कोंडागांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस. के. कंवर सेवानिवृत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ आर.के. सिंग मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने अध्यक्षता की।
डॉ. नीता मिश्रा पशुचिकित्सक कोंडागांव ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जहां मनुष्यों में होने वाली 60 प्रतिशत से अधिक बीमारी पशुओं से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मनुष्यो को संक्रमित करती है जिसके लिए वन वल्र्ड वन हेल्थ संकल्पना को चरितार्थ करते हुए जिला कोंडागांव को स्वस्थ एवम सुपोषित जिला बनाने हेतु जिले में शासकीय व निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी डॉक्टर्स के मध्य एकजुट होकर कार्य करने हेतु सहमति जताई गई है।
कार्यक्रम में सम्मिलित चिकित्सा क्षेत्रों के विभिन्न चिकित्सकों का सम्मान उपरांत तनाव दूर करने हेतु मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक खेल का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पा देवांगन, अध्यक्ष जेसीआई द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय कोंडागांव से डॉ. आर. बघेल, डॉ. नागुलन, डॉ. आकृति शुक्ला, डॉ. राबिया, डॉ. ध्रुव, डॉ. दिव्या तिवारी बीएमओ, डॉ. अनिल देवांगन, डॉ. धीरज साहनी, डॉ. परमेश्वर पात्रा, डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, डीएसपी कोंडागांव, डॉ. हितेश मिश्रा, पशु वैज्ञानिक के वी के बोरगांव, नेताम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एम. एस. नेताम, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रोहित तातेड, डॉ. महावीर जैन, डॉ. प्रताप सिंह ठाकुर आयुष कोंडागांव, डॉ. एस. के. नाग, वरिष्ठ पशुचिकत्सक, डॉ. उर्वशी नाग दंत सर्जन, डॉ. ढालेश्वरी वेटनरी सर्जन सहित जेसीआई कोंडागांव की सचिव मोनिका सुराना, संजीव शर्मा, कुंदन व लीना ठाकुर ने उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया।