कोण्डागांव
आवाजाही में दिक्कतें, नाराज ग्रामीणों ने खुद बना डाला लकड़ी का पुल
02-Jul-2023 8:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जुलाई। जिले के अंतर्गत राम पंचायत अनंतपुर से लगे आश्रित ग्राम कोटरली बेड़ा के ग्रामीणों ने नाला पर पुल न होने से बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे नाराज ग्रमीणों ने लकड़ी का पुल बनाकर अपना रास्ता स्वयं ही बनाया।
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोटरली बेड़ा जंगल के बीच बसा गांव है, जहां तक पहुंचने के लिए जंगल के बीच से जाना पड़ता है जिससे स्कूल पढऩे वाले बच्चों के स्कूल जाने में व ग्रामीणों के आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने पुलिया की मांग जनदर्शन में भी की थी, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिससे नाराज ग्रामीणों ने अपने सुविधा हेतु लकड़ी के पुल का निर्माण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे