कोण्डागांव

प्रवेश उत्सव में नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1982 से संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा को स्वामी आत्मानंद हिन्दी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा के रूप में परिवर्तित होने पर विद्यालय में पहली से बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हो रही है। इकचालीस वर्ष पूर्व बने इस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खुलने पर बच्चों के गूंज से विद्यालय गुंजायमान हुआ।
विद्यालय में एक जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सनाय नेताम सरपंच दहिकोंगा, विशिष्ट अतिथि संतोष नाग उपसरपंच, रमेश सिन्हा पंच व सदस्य शाला प्रबंधन समिति, प्रेमजी सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, समली मरापी, पुनेश्वरी पटेल सदस्य शाला प्रबंधन समिति सहित त्रिनाथ प्रसाद जोशी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हिन्दी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दहिकोंगा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रवेशित बच्चों को चंदन लगाकर पुष्प गुच्छ एवं मिष्ठान के साथ नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया।
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश पाकर बच्चों एवं पालकों के चेहरे पर मुस्कान की झलक स्पष्ट दिखाई दी । प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा नव पदस्थ स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत वंदन एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर अतिथियों ने पालकों को समझाइश देते हुए बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल लाने, गृहकार्य कराने एवं विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक में उपस्थिति होने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम संचालन के दौरान व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह ने बच्चों को हम पढ़ेंगे, हम बढ़ेंगे नारों के साथ स्काउट्स ताली बजवाकर उत्साहवर्धन कराते हुए बच्चों को कार्यक्रम में सहभागिता प्रदर्शित की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ साथ उनके पालक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विद्यालय के हिन्दी अंग्रेजी माध्यम के समस्त शिक्षक शिक्षिकांए एवं छात्र -छात्राओं का सम्पूर्ण सहभागिता एवं योगदान रहा।