कोण्डागांव

मुख्यमंत्री ने शहरी औद्योगिक पार्क का किया वर्चुअल भूमिपूजन
02-Jul-2023 4:57 PM
मुख्यमंत्री ने शहरी औद्योगिक पार्क का किया वर्चुअल भूमिपूजन

कोण्डागांव, 2 जुलाई। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से शहरी योजनाओं के विस्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोण्डागांव के डीएनके कॉलोनी में प्रस्तावित शहरी औद्योगिक पार्क (यूपा) के निर्माण का भूमिपूजन किया साथ ही मितान योजना का कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र में शुभारंभ किया।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री  शिव कुमार डहरिया, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित रहे।

अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क राज्य में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की भांति लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर युवाओं को प्रदान करेंगे। नगर पालिका क्षेत्रों में मितान सुविधाओं के विस्तार से नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध होंगे साथ ही इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे एवं शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

इस अवसर पर कोण्डागांव में नगरपालिका सामुदायिक भवन में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष  वर्षा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव में दो करोड़ की लागत से अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पेवर ब्लॉक निर्माण, टिशू बैग निर्माण एवं फ्लैक्स प्रिंटिंग मशीन जैसी अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिससे शहरी क्षेत्र के 100 से 150 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से अब कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र निवासियों को मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, पैन कार्ड निर्माण, राशन कार्ड निर्माण, श्रमिक कार्ड सेवाओं जैसी कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का लाभ दिलाया जा सकेगा। इसमें सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक मितान सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस सेवाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों को केवल 14545 पर मितान सेंटर को कॉल कर जानकारी प्रदान करनी होगी जिसके पश्चात 50 रुपये मितान सेवा शुल्क पर उन्हें सुविधाएं प्राप्त होंगी।

 

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा यूपा एवं मितान योजना के प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी एवं योजना के सफल संचालन हेतु अधिकारियों से चर्चा की।


अन्य पोस्ट