कोण्डागांव

समस्याओं को ले सीपीआई ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
01-Jul-2023 9:40 PM
समस्याओं को ले सीपीआई ने  दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जुलाई।
जिले की जन समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को एस.डी.एम. कार्यालय में पहुंचकर मौके पर मौजूद तहसीलदार कोण्डागांव को सौंपा गया। 

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव के का.तिलक, का.शैलेष, का.जयप्रकाश, का.दिनेष, का.बिसम्बर, का. मुकेश, का.बिरज, का.लक्षमण, का.नंदु, का.सरादु, गुदराम, दुबेश, रामचंद आदि सहित जिले के विभिन्न ग्रामों से कम्युनिस्ट काफी संख्या में उपस्थित रहे तो वहीं नारायणपुर विधान सभा क्षेत्र के सीपीआई जिला परिषद् के जिला सचिव चैतराम कोमरा, सह सचिव फुलसिंह कचलाम, बजरु दुग्गा, अर्जुन दुग्गा आदि भी उपस्थित रहे।

सीपीआई एवं सहयोगी संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चैपाटी मैदान में 30 जून को धरना प्रदर्शन करके बस्तर संभाग के सभी जाति वर्ग के लोगों को जो वन भूमि पर वर्ष 2005 के पूर्व से काबिज हैं, ऐसे सभी पात्र जनों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किए जाने। बस्तर संभाग की मूल जातियों जैसे मरार, महारा, धाकड़, राऊत, कलार, सुण्डी, कुम्हार, केंवट, घड़वा, घसिया, गाण्डा, पनका, लुहार, बंजारा, धोबी, नाई आदि बस्तर की मूल जातियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किए जाने। 

बस्तर संभाग में सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग के सभी पदों पर स्थानीय षिक्षित बेरोजगारों की भर्ती करने। उद्योग, सडक़, बांध आदि से प्रभावित विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय की जांचकर, उन्हें उनको प्राप्त होने वाली सुविधाएं तत्काल प्रदान की जाने। बस्तर संभाग में षिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार किए जाने। ग्रामीण व षहरी क्षेत्र के ऐसे नागरिक जो शासकीय भूमि पर मकान बनाकर कई वर्षों से निवासरत हैं, उन्हें तत्काल पट्टा प्रदान किए जाने, विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करने के बाद आवेदकों को सूचना देने आदि की मांग की।


अन्य पोस्ट