कोण्डागांव

पूजा-अर्चना कर पानी टैंकर ग्रामीणों को सौंपा
30-Jun-2023 8:52 PM
पूजा-अर्चना कर पानी टैंकर ग्रामीणों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जून।
विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत माझीबोरन्द में जिपं सदस्य ने अपनी निधि से ग्राम पंचायतों में पेयजल के लिए पानी टैंकर दिया।

पानी टैंकर का शुभारंभ करते हुए जिपं सदस्य रमिला ब्रह्मा मरकाम एवं गजेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि सरपँच सोनाराम मरकाम ने पूजा-अर्चना कर पानी टैंकर को ग्रामीणों को सौंपा।

रमिला ने कहा कि धार्मिक आयोजन एवं कुछ भी कार्यक्रम होता है तो कंधे का सहारा देकर पानी दूर से लाते थे। आज के बाद आप लोगों को कंधे के सहारे ढोकर पानी लाना नहीं पड़ेगा। टैंकर पाकर ग्रामवासियों ने जिपं सदस्य का धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।
 कार्यक्रम में ब्रह्मा मरकाम जिला सचिव सोना राम मरकाम सरपंच रामेश्वर पांडे लेम्स अध्यक्ष मिटकु राम आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट