कोण्डागांव
नाक-मुंह को नोचा, भर्ती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जून। बीती रात सो रहीं बुजुर्ग महिला पर अज्ञात जानवर ने हमला करते हुए नाक और मुंह को बुरी तरह से नोच लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम ने मौके पर पहुंची और पीडि़त बुजुर्ग महिला को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल करवाया है।
मढ़ागांव निवासी लक्ष्मण मंडावी (70) और उसकी पत्नी मुरही मंडावी (65) प्रतिदिन की तरह 28 जून की शाम अपने खेत स्थित लाड़ी में सोने गए थे। यहां 28 व 29 जून की मध्य रात मुरही मंडावी पर किसी अज्ञात जानवर ने उसके चेहरे पर हमला करते हुए नाक और मुंह को बुरी तरह से नोच लिया है। बुरी तरह से नाक और मुंह को नोचे जाने के दौरान मुरही गहरी नींद में सोई हुई थी, जिसके चलते उसे घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया।
घटना की जानकारी लगते ही 108 की टीम ने मुरही को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल करवाया है। यहां उसका गंभीर हालत में उपचार जारी है।


