कोण्डागांव

ईद उल अजहा पर मांगी अमन चैन व भाईचारे की दुआ
29-Jun-2023 10:01 PM
ईद उल अजहा पर मांगी अमन चैन व भाईचारे की दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 29 जून।
ईद उल अज़हा का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के द्वारा ईदगाह में विशेष नमाज़ अदा की गई, तत्पश्चात ईमाम मुफ़्ती शमीम साहब के  द्वारा मुल्क़ हिंदुस्तान में रहने वाले तमाम लोगों के लिए अमन चैन, कामयाबी एवं भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई।

मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिल कर बधाई देते नजर आये। साथ ही मुस्लिम समाज के सदर मो. यासीन एवम सेक्रेटी इरशाद खान व अंजुमन कंमेटी के मेम्बरो हाजी उमर मेमन, हाजी सैयद क़ादर, अब्दुल शकुर, इशरार अहमद, नियाज़ खान, सकील सिद्दीकी, ईमरान मेमन, अब्दुल गफ्फार,मो. खुर्शीद हाजी रमजान, हाजी अनवर, अब्दुल रहीम, वाहिद खान ने सभी प्रदेशवासी व नगरवासियों को ईद-उल-अज़हा की बधाई दी एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।


अन्य पोस्ट