कोण्डागांव
राजस्व दस्तावेज और कोण्डागांव नगर का नक्शा भी फाड़ा, महिला समेत 2 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जून। कोण्डागांव के नजूल तहसीलदार और राजस्व अमला 28 जून की दोपहर कोण्डागांव नगर के जय स्तंभ चौक के पास सीमांकन के लिए पहुंचे थे। यहां सीमांकन के दौरान राजस्व अमला पर ही हमला कर दिया गया। कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पंचनामा प्रतिवेदन को सारे आम फाड़ दिया गया।
आरोप यह भी है कि, दबंगई दिखाते हुए नगर के शासकीय नक्शा को भी फाडऩे की कोशिश की गई। मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। दबंगई दिखा रहे 35 वर्षीय रचित दुआ और उनकी 53 वर्षीय बुआ गीता अरोड़ा को गैर जमानती धाराओं के तहत पुलिस ने 29 जून को गिरफ्तार किया है।
घटना के बारे में नजूल तहसीलदार दिनेश ठाकुर ने बताया कि, जयस्तंभ चौक के पास रहने वाले मोहन जैन ने सीमांकन आवेदन दिया था। इस आवेदन पर वे, राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षक सुनील खण्डालकर, आवेश श्रीवास्तव और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा था।
जमीन सीमांकन दौरान मोहन लाल का पड़ोसी रचित दुआ और उसकी बुआ गीता अरोरा राजस्व अमला के साथ अभद्रता, सीमांकन कार्य में बाधा, ग्राम पटेल के हाथों मापक टेप जबरन छीन लिया गया। मौके पर रखे फावड़ा और ईंट उठाकर हमला किया गया और सीमांकन कार्य के अंतिम दस्तावेज पंचनामा को रचित दुआ ने जबरदस्ती छिन कर फाड़ दिया।
इसी खींचतान में रचित दुआ और उसकी बुआ गीता अरोरा ने शासकीय दस्तावेज, नगर का नक्शा खसरा को फाडक़र क्षतिग्रस्त किया गया है। जब रचित दुआ और उसकी बुआ को समझाईश दी गई तो उनके द्वारा मौके पर रखा फावड़ा उठाकर राजस्व अमला पर हमला करने की कोशिश की गई।
मामले में सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रचित दुआ (35) निवासी बाजारपारा और गीता अरोरा (53) निवासी बाजारपारा को हथियार के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके विरुद्ध नजूल तहसीलदार दिनेश ठाकुर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 186, 294, 353, 427 व 34 पंजीबद्ध किया गया है।
देर रात तक राजस्व अफसरों को धमकाने का वीडियो होता रहा वायरल
इस मामले में एक और राजस्व अमला सीमांकन के कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचा, तो वहीं दूसरी ओर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसी बीच आरोपियों के द्वारा राजस्व अमला के विरुद्ध किए गए हमला का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है।


