कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 जून। बुधवार को जिला मुख्यालय के विकासखंड कोंडागांव में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया,जिसमें सर्वप्रथम जिला ग्रन्थालय का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी ग्रंथपाल लालिमा सोनी को ग्रन्थालय की साफ सफाई, पुस्तकों के रख रखाव और ग्रन्थालय परिसर की साफ सफाई कर बगीचा निर्माण करना,ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा ग्रन्थालय का उपयोग करने हेतु प्रयास,ग्रन्थालय के समस्त पुस्तकों को स्टॉक पंजी में अंकित कर सूची उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रन्थालय निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान भी उपस्थित थे।
इसके बाद माध्यमिक शाला कोकोड़ी के निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन मेन्यू अनुसार नहीं बनना पाया गया जिसके जांच के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया,कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों के कम उपस्थिति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक शाला कोकोड़ी में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में कक्षा पहली के बच्चों को पालकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों के साथ तिलकवंदन कर स्वागत किया गया।
हाई स्कूल कोकोड़ी,हाई स्कूल करंजी, हाई स्कूल बाखरा में निरीक्षण के दौरान शिक्षक दैनंदिनी,समय सारिणी,पाठ्यक्रम विभाजन निर्माण हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया,तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया.
हाई स्कूल कोकोड़ी में कक्षा नौवीं व दसवीं की कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई। हाई स्कूल कोकोड़ी में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन गायत्री मार्कण्डेय एवं नीरा मरकाम भृत्य बिना आवेदन पूर्वसूचना के शाला में अनुपस्थित पाए गए,जिनकी एक दिन की वेतन काटे जाने के निर्देश आहरण एवं संवितरण अधिकारी को दिए गए। सभी विद्यालयों में विद्यालय परिसर की साफ सफाई,ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार कर इकाईवार परीक्षा हेतु व्यवस्था के निर्देश दिए गए।


