कोण्डागांव

चलित थाना में ग्रामीणों को किया जागरुक
28-Jun-2023 9:31 PM
चलित थाना में ग्रामीणों को किया जागरुक

कोण्डागांव,  28 जून। आज  ग्राम कारसिंग के सांस्कृतिक भवन में थाना प्रभारी कोंडागांव के द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को जागरुक किया गया।

साइबर ठगी, बैंक ठगी,  टावर लगाने से नाम से  ठगी, नौकरी लगाने के नाम से ठगी, यातायात के नियमों का पालन करते हुए, अपराधो को रोकथाम के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामों में शांति व्यवस्था  बनाए रखने हिदायत देते हुए ग्रामों में किसी तरह केअप्रिय  घटना होने पर थाना कोंडागांव सूचित करने समझाइश देते हुए और अन्य जानकारियां दी गई।


अन्य पोस्ट