कोण्डागांव

जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, नगदी जब्त
27-Jun-2023 9:12 PM
जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जून। देव डोंगरी  के पहाड़ी जंगल में  पुलिस ने जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों से 39800  रु. जब्त किया गया। 

 पुलिस के अनुसार 26 जून की दोपहर में थाना बयानार क्षेत्र अंतर्गत देव डोंगरी के पहाड़ी जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय. अक्षय कुमार के आदेश से एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते एवं एडीशनल एसपी शोभराज राज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में साइबर सेल कोंडागांव  एवं थाना बयनार के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया।  मौके पर जुवारियों के कब्जे से 39800 रु नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया ।

आरोपियों का कृत्य धारा 3 सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से बयानार में अपराध पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  


अन्य पोस्ट