खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़/राजनांदगांव, 22 जनवरी। खैरागढ़ जिले के ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मालुद, संडी, केराबोरी में परंपरागत लोककला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानसगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं मानसगान मंडलियों के स्वागत के साथ की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि मानसगान प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा, सत्य, प्रेम और त्याग की भावना जन-जन तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी परंपरा, संस्कृति और संस्कारों से जोडऩे का कार्य होता है। ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव, एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की सराहना करते कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के कार्यक्रम लोककला और लोकसंस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. चंदू वर्मा, सरपंच उर्मिला राजकुमार वर्मा, चेतन वर्मा, मनीराम साहू, बसंत साहू, ललित साहू, जगत साहू, विजय क्षत्रीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं मानसगान प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न मानसगान मंडलियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


