खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
खैरागढ़, 20 जनवरी। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के अंतर्गत परंपरागत उद्योगों के साथ-साथ आई.टी., फार्मा, टेक्सटाइल एवं अन्य थ्रस्ट सेक्टर उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन एवं अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान किया गया है।
इसी क्रम में जिले में औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देते हुए नवीन तकनीक आधारित प्लाईवुड विनिर्माण उद्योग की स्थापना की जा रही है।ग्राम भोथी, तहसील खैरागढ़ में शुभ ग्रीन शीट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से युक्त प्लाईवुड उद्योग स्थापित किया जा रहा है।
कंपनी के डायरेक्टर अरूण साहू ने बताया कि यह तकनीक उन्होंने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद , भोपाल क्रय की है। इस तकनीक के माध्यम से 70 प्रतिशत पराली एवं भूसा तथा 30 प्रतिशत केमिकल के मिश्रण से प्लाईवुड का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस तकनीक से निर्मित प्लाईवुड पानी, आग एवं दीमक रोधी होने के साथ-साथ सामान्य प्लाईवुड की तुलना में आठ गुना अधिक मजबूत है। इस अभिनव उत्पाद के नमूने का जिलाधीश द्वारा अवलोकन किया गया तथा उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीक पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, उद्योग विभाग प्रणय बघेल ने बताया कि जिले के समग्र विकास हेतु औद्योगिक वातावरण को सुदृढ़ किया जा रहा है। जिले में उद्योग स्थापना पर शासन की औद्योगिक नीति के अंतर्गत अतिरिक्त अनुदान एवं विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी है तथा लगभग 135 एकड़ भूमि का आवंटन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे भविष्य में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।


