खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विभिन्न कार्यक्रमों में विक्रांत सिंह हुए शामिल, विकास व शिक्षा को बताया प्राथमिकता
24-Jan-2026 7:12 PM
विभिन्न कार्यक्रमों में विक्रांत सिंह हुए शामिल, विकास व शिक्षा को बताया प्राथमिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 24 जनवरी। बसंत पंचमी पर वेद ज्ञान स्कूल अतरिया सडक़पहुँचकर बसंत पंचमी कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और संस्कृति का प्रतीक है। मां सरस्वती की आराधना से जीवन में ज्ञान, विवेक और संस्कारों का विकास होता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात विक्रांत सिंह ग्राम पंचायत कांशीटोला पहुँचे, जहां सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सडक़, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। इसके बाद ग्राम कटंगी में आयोजित मानस गान कार्यक्रम में श्री सिंह शामिल हुए।

 उन्होंने मानस गान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरितमानस हमारे जीवन को सत्य, मर्यादा और भक्ति का मार्ग दिखाती है। ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोडऩे और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोडऩे का कार्य करते हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ग्राम लिमो एवं ग्राम पंचायत पेंडरवानी भी पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम लिमो में 37 छात्राओं एवं ग्राम पंचायत पेंडरवानी में 41 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सिंह ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी और इससे शिक्षा के प्रति उनकी निरंतरता बढ़ेगी। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्ची दूरी या संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।

इन सभी कार्यक्रमों के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू जंघेल, गंडई मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, लीला राम साहू, रवि भावनानी, विक्की कुर्रे, श्यामपाल ताम्रकार, राधू पटेल, जितेंद्र पटेल, सुद्धु रजक, मनिहार पटेल, मनहरण पटेल, रज्जू पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट