खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितता, उपार्जन प्रभारी निलंबित
16-Jan-2026 2:55 PM
धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितता, उपार्जन प्रभारी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 16 जनवरी। विकासखंड छुईखदान अंतर्गत धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितताओं की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा 14 जनवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, खाद्य अधिकारी  भुवनेश्वर चेलक, सहायक आयुक्त सहकारिता  आर.के. झा, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिक्षेत्र खैरागढ़  आलोक शर्मा सहित खाद्य एवं सहकारिता विभाग का अमला शामिल रहा।

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र का गहन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि कुछ धान के बोरों में मानक वजन से अधिक तथा कुछ में कम वजन दर्ज किया गया है। यह स्थिति शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन पाई गई।

जांच में यह भी सामने आया कि उपार्जन केंद्र प्रभारी श्गौतरीहा साहू द्वारा शासन के निर्देशों के पालन में घोर लापरवाही बरती गई है।

 

 उक्त अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर संबंधित बोर्ड द्वारा उपार्जन प्रभारी  गौतरीहा साहू को 15 जनवरी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी उपार्जन केंद्र प्रभारियों को शासन के निर्देशों का अक्षरश पालन करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट