खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 23 जनवरी। साइबर धोखाधड़ी से जुड़े लेन-देन की जांच की गई, जिसमें तीन बैंक खातों में संदिग्ध राशि लेन-देन होने की आशंका जताई गई है।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस को साइबर धोखाधड़ी से संबंधित इनपुट प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा सूचना का परीक्षण और विश्लेषण किए जाने के बाद यह पाया गया कि ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से स्थानांतरित की गई है।
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा खैरागढ़ के तीन खातों में संदिग्ध लेन-देन पाया गया। जिन खाताधारकों के नाम सामने आए हैं, वे इस प्रकार हैं— यज्ञदत्त यादव, निवासी खजरी, जिला राजनांदगांव, भोजराम वर्मा, नारद रजक, नवागांव कला, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई।
पुलिस के अनुसार इन खातों में कुल 8,65,16,376 (आठ करोड़ पैंसठ लाख सोलह हजार तीन सौ छिहत्तर रुपये) का लेन-देन दर्ज पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि के लेन-देन में होने की आशंका जताई गई है।
इस मामले में थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 519/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(्र) एवं आईटी एक्ट की धारा 66-डी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


