खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 22 जनवरी। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
मुख्य अतिथि के आमंत्रण हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचकर श्री श्री रविशंकर से सौजन्य भेंट की। इस दौरान कुलपति ने उन्हें शॉल एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कैलेंडर भेंट किया। वहीं श्री श्री रविशंकर ने कुलपति को अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट किया।
भेंट के दौरान कुलपति ने दीक्षांत समारोह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर को मानद डी.लिट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस पर श्री श्री रविशंकर ने प्रसन्नता व्यक्त की।
अल्प समय में आमंत्रण प्राप्त होने के बावजूद उन्होंने दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता करते हुए संबोधन देने की स्वीकृति प्रदान की।
भेंट के दौरान भारतीय संस्कृति, संगीत एवं कला के संरक्षण और संवर्धन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के बीच भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर भी बातचीत हुई। श्री श्री रविशंकर ने आगामी वर्ष विश्वविद्यालय में आने का आश्वासन भी दिया।


